
एक मादा तेंदुए द्वारा गत रात्रि उपमंडल अर्की के पलोग गांव में दो युवकों को घायल करने का मामला संज्ञान में आया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोरी भारद्वाज ने बताया कि उन्हें समाजिक कार्यकर्ता प्रकाष चंद शर्मा ने बताया कि गत रात्रि रविवार को शाम करीब 7 बजे देवेंद्र कुमार नामक एक युवक अपने चचेरे भाई हर्ष कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिमला जा रहा था। अचानक, एक मादा तेंदुआ ने उन पर गांव के पास हमला कर दिया, जिस पर उन्होंने हल्ला मचाया तो उनके हल्ला मचाने से पूर्व ही तेंदुए ने हर्ष के पैर और देवेंद्र के हाथ पर चोट पहुंचा दी ।
हल्ला गुल्ला सुनकर मादा तेंदूआ अपने चार बच्चों के साथ जगल में भाग गई।गांव वालों द्वारा उन्हें अर्की के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी तथा ज्यादा गम्भीर छोटे न होने के चलते उन्हें उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया ।
वन रेंज अधिकारी किशोरी भारद्वाज ने सभी को सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे लोगों की सुरक्षा के लिए पिंजरा लगाने का प्रयास करेंगे।